• Breaking News

    ईमानदार और सुयोग्य लोगों को ही अपना प्रतिनिधि चुनें : राव सुखबिन्द्र

    नारनौल, 22 नवम्बर|

    लोकतंत्र में सत्ता जनता के हाथ में होती है| जैसा प्रतिनिधि हम चुनते हैं, वैसा ही क्षेत्र का विकास होता है| इसलिए शिक्षित, ईमानदार और सुयोग्य लोगों को ही अपना प्रतिनिधि चुनना चाहिए| तभी अच्छे लोग राजनीति में आगे आयेंगे| 

    उक्त विचार राव सुखबिन्द्र सिंह ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान गाँव शहरपुर, खासपुर और बड़कोदा में लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये| उन्होंने लोगों से गाँव की समस्याओं पर चर्चा की और समाधान के लिए सहयोग का आश्वासन दिया| उन्होंने कहा कि वे भी अपने पिता राव मानसिंह की तरह केवल जनसेवा के उद्देश्य से राजनीति में आये हैं और इलाके का विकास ही उनका लक्ष्य है

    इस अवसर पर दारासिंह नम्बरदार, दिनेश, रुडमल, रमेश, रामावतार, कैप्टन कँवर सिंह, महेंद्र शर्मा, वेदप्रकाश, अमरसिंह, सुबेसिंह, कृष्ण, दलीपसिंह, रोहताश, कर्णसिंह, राकेश, धर्मवीर, हनुमान आदि उपस्थित थे|  

    Local News

    State News

    Education and Jobs