नारनौल, 22 नवम्बर|
लोकतंत्र में सत्ता जनता के हाथ में होती है| जैसा प्रतिनिधि हम चुनते हैं, वैसा ही क्षेत्र का विकास होता है| इसलिए शिक्षित, ईमानदार और सुयोग्य लोगों को ही अपना प्रतिनिधि चुनना चाहिए| तभी अच्छे लोग राजनीति में आगे आयेंगे|
उक्त विचार राव सुखबिन्द्र सिंह ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान गाँव शहरपुर, खासपुर और बड़कोदा में लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये| उन्होंने लोगों से गाँव की समस्याओं पर चर्चा की और समाधान के लिए सहयोग का आश्वासन दिया| उन्होंने कहा कि वे भी अपने पिता राव मानसिंह की तरह केवल जनसेवा के उद्देश्य से राजनीति में आये हैं और इलाके का विकास ही उनका लक्ष्य है|
इस अवसर पर दारासिंह नम्बरदार, दिनेश, रुडमल, रमेश, रामावतार, कैप्टन कँवर सिंह, महेंद्र शर्मा, वेदप्रकाश, अमरसिंह, सुबेसिंह, कृष्ण, दलीपसिंह, रोहताश, कर्णसिंह, राकेश, धर्मवीर, हनुमान आदि उपस्थित थे|