नारनौल, 02 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
गांव धोलेडा के पास हुए सडक़ हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया। दोनों पिता पुत्र बाइक पर सवार होकर नारनौल से अपने गांव वापस आ रहे थे।
गांव धोलेडा निवासी करीब 40 वर्षीय विकास अपने 15 वर्षीय पुत्र ऋषभ के साथ बाइक पर नारनौल किसी काम से गया था। काम हो जाने के बाद वह वापस अपने घर आ रहे थे। इस दौरान धोलेडा के नजदीक पहुंचे तो अनियंत्रित डंपर ने रॉन्ग साइड में आकर उनको सामने से सीधी टक्कर मार दी। जिसके चलते दोनों पिता पुत्र की डंपर के नीचे आने से मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीण का कहना है कि यहां पर कमीशन के चक्कर में डंपर चालक तेज गति से डंपर चलाते हैं। इसके कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। बताया जा रहा है कि मृतक विकास एक प्राइवेट स्कूल में टीचर था, जबकि उसका पुत्र धोलेडा के राजकीय स्कूल में दसवीं कक्षा का विद्यार्थी था। मृतक विकास की एक लडक़ी है, जबकि उसके पिता की पूर्व में मौत हो चुकी है। ऋषभ इकलौता पुत्र था।