नारनौल, 04 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
स्थानीय डाकघर से पैसे निकलवा कर एसबीआई बैंक में पैसे जमा करवाने आए एक व्यक्ति के एक लाख रुपए बाइक के थैले से कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित व्यक्ति ने एक छोटे बच्चे पर बैग चुराने का आरोप लगाया है। वहीं इस बारे में पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस बैंक व आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
पुलिस को दी गई शिकायत में गांव नीरपुर के अतर सिंह ने बताया की गत दिवस उसने नारनौल के पोस्ट ऑफिस से 3 लाख रुपए निकलवाए थे। इसके बाद वह बाइक पर बैठकर रेवाड़ी रोड स्थित एसबीआई बैंक में आ गया। वहां पर उसने दो लाख रुपए बैंक में जमा करवा दिए। बचे हुए 1 लाख रुपए, बैंक की पासबुक, चेक बुक आदि उसने एक प्लास्टिक की थैली में डालकर मोटरसाइकिल के बैग में रख दिए। जब वह चलने लगा तो उसने देखा कि उसकी मोटरसाइकिल के पास एक छोटा बच्चा भी खड़ा हुआ है, जो उसे गौर से देख रहा था। जैसे ही वह बाइक लेकर चलने लगा तो उसने बैग से थैली निकाल कर चुरा ली। इस पर उसने थोड़ा सा आगे चलकर बाइक रोक कर बैग चेक किया तो देखा कि बैग में रखी हुई थैली सामान समेत गायब थी। इसके बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस में दी।