नारनौल, 18 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
गांव ढाकोड़ा में एक बाइक सवार द्वारा दूसरी बाइक को टक्कर मारने से उस पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। इस बारे में युवक के पिता ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस को दी गई शिकायत में सुरेश कुमार ने बताया कि गत शाम को वह ढाकोड़ा स्थित बाबा गोवर्धन दास के मंदिर में धोक खाकर वापस आ रहा था। रास्ते में ढाकोड़ा पावर हाउस के सामने उसका पुत्र पंकज व उसका साथी प्रिंस रोड पर साइड में खड़े होकर बातचीत करते हुए दिखाई दिए। बात करने के बाद जैसे ही वे चलने लगे तो पीछे से एक बाइक वाला बहुत तेज गति से आया तथा उसने पीछे से पंकज और प्रिंस की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सहित उछलकर रोड पर दूर जा गिरे। इसकी वजह से दोनों घायल हो गए। इस दौरान वह घायलों को संभालने लगा तो टक्कर मारने वाला बाइक चालक अपनी बाइक उठाकर वहां से भाग गया। बाद में उसने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को नांगल चौधरी के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर पंकज की गंभीर हालत होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वे उसको राजस्थान के कोटपुतली स्थित सरकारी अस्पताल में लेकर गए। जहां पर चिकित्सकों ने पंकज को मृत घोषित कर दिया। वही प्रिंस को उपचार के लिए नांगल चौधरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।