नारनौल, 16 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
अवैध हथियार रखने के शौकीन के खिलाफ कार्रवाई
करते हुए सीआईए नारनौल की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में दो
आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान आशीष उर्फ चुन्नू वासी सेका और
हिम्मत वासी सेका के रूप में हुई। सीआईए की टीम द्वारा आरोपियों को 13
नवम्बर को गांव सेका क्षेत्र से गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर
पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपियों से अवैध हथियार के
बारे में सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपियों से एक
देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। जांच में पुलिस ने पता
लगाया कि आरोपित हिम्मत के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा
आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल द्वारा जिला पुलिस को अपराधियों को पकड़ कर उन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं, जिनकी पालना के अंतर्गत सीआईए नारनौल की टीम ने दिनांक 19 अक्टूबर को थाना सदर नारनौल के क्षेत्र में गांव मंढाना 152 डी हाईवे पुल के नीचे से गुप्त सूचना के आधार पर रेड कर एक युवक को काबू किया था और उससे जिंदा कारतूस सहित देसी पिस्टल बरामद किया गया था। आरोपित के खिलाफ थाना सदर नारनौल में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के बारे में बतलाया। जिस पर सीआईए की टीम ने अवैध हथियार के मामले में आरोपी आशीष उर्फ चुन्नू और आरोपित हिम्मत को गिरफ्तार किया गया। जिनसे अवैध हथियार के बारे में पूछताछ की जा रही है।