• Breaking News

    विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज

    नारनौल, 04 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    स्थानीय सदर थाना अंतर्गत आने वाले गांव कोरियावास में एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के परिजनों ने महिला के पति पर हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले में अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि मृतका ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने मृतका के मायका पक्ष की शिकायत पर महिला के पति पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला की शादी वर्ष 2009 में हुई थी।
    गांव कोरियावास में मीरा देवी नामक एक महिला की गत दिवस संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस बारे में महिला के मायका पक्ष की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है। शिकायत में मृतक महिला के मायका पक्ष कोसली तहसील के रहने वाले सुरेंद्र कुमार ने बताया है कि उसकी भतीजी मीरा की शादी वर्ष 2009 में कोरियावास के प्रमोद के साथ हुई थी। शादी के बाद मीरा के तीन बच्चे हुए। शादी के बाद से ही उसका पति प्रमोद कई बार 10 लाख रुपए की मांग कर चुका था। इस बीच लडक़ी के परिजनों ने कई बार उनको 70 तो कभी 50 हजार रुपए की मदद की।
    मीरा देवी के ससुर के मरने के बाद जब उनके घर की हालत खराब हो गई तो मीरा का पति प्रमोद उसे ज्यादा तंग करने लगा। जिसके कारण मीरा देवी का एडमिशन महेंद्रगढ़ में एएनएम कोर्स के लिए करवा दिया तथा मीरा तथा उसकी एक लडक़ी व लडक़ा रेवाड़ी जिले की खोरी में रहने लगे, जबकि बड़ी लडक़ी कोरियावास में ही रहती थी। एएनएम करने के बाद मीरा रेवाड़ी के अस्पताल में लगी हुई थी। गत 2 नवंबर को प्रमोद ने बेटी की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर मीरा को कोरियावास बुला लिया।
    इसके बाद कथित रूप से प्रमोद सुनियोजित षड्यंत्र के तहत उससे लड़ाई झगड़ा करने लग गया तथा 10 लाख रुपए की मांग की। गत रात्रि उनके पास फोन आया कि मीरा की मौत हो गई है। इस पर वह तथा उसका भाई सोमदत्त और वेद प्रकाश अन्य लोग प्रमोद के घर कोरियवास पहुंचे तो देखा कि मीरा के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। इस पर उन्होंने चेक किया तो पाया कि मीरा के जगह-जगह पर चोट के निशान थे। इसके बाद उन्होंने डायल 112 पर फोन करके पुलिस को बुला लिया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने मृतक महिला का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।

    Local News

    State News

    Education and Jobs