नारनौल, 28 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
सर्दी में धुंध व कोहरे को लेकर यातायात पुलिस
द्वारा वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है। यातायात पुलिस द्वारा वाहन
चालकों को यातायात नियमों की पालना करने के प्रति जागरूक कर सडक़ दुर्घटनाओं
पर रोकथाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है। यातायात पुलिस ने सोमवार को
एनएच 152 डी हाईवे पर जाट गुवाना टोल के पास ट्रक चालकों को यातायात नियमों
की जानकारी दी और करीब 100 वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए। उन्हें
यातायात नियमों का पालन करने के लिए निर्देश दिए। सोमवार को यातायात
निरीक्षक सत्यनारायण ने अपनी टीम के साथ एनएच 152 डी हाईवे पर अभियान
चलाया। जाट गुवाना टोल के नजदीक ट्रक चालकों को एकत्र किया और यातायात
नियमों की जानकारी दी। बताया कि रात में हार्न के साथ डीपर का प्रयोग करें।
इसके बाद ही ओवर टेक करें, ताकि हादसे से बचा जा सके। कोहरे से बचने के
लिए फॉग लाइट लगाए। यातायात पुलिस टीम ने हाईवे से गुजर रहे 100 से अधिक
वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए। चालकों को अन्य वाहन चालकों को भी अपने वाहनों
पर रिफ्लेक्टर लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा। ट्रक चालकों से शराब पीकर
किसी भी प्रकार का वाहन न चलाने के लिए आह्वान किया।