• Breaking News

    करवा चौथ को अलग-अलग स्थान से तीन महिलाएं घर से लापता


    नारनौल, 02 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)

    नारनौल क्षेत्र से करवा चौथ वाले दिन तीन महिलाएं अपने घर से गायब हो गई। इस बारे में महिलाओं के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तीनों शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है।

    पुलिस को दी गई शिकायत में मोहल्ला जमालपुर निवासी एक महिला ने बताया है कि उसकी बेटी गत 4 सितंबर से उसके पास ही रह रही थी। करवा चौथ वाले दिन सुबह जब वह उठी तो उसकी बेटी उसे घर में नहीं मिली। शिकायत में बताया है कि उसकी बेटी की शादी को 7 साल हो चुकी थी तथा उसके एक लडक़ा भी है। जिसकी उम्र करीब 6 वर्ष है। घर की तलाशी करने पर पता चला कि उसकी पुत्री घर से सारे कागजात पैन कार्ड और आधार कार्ड आदि अपने साथ लेकर गई है।
    वहीं एक अन्य शिकायत में मोहल्ला बड़ का कुआं निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया है कि उसकी शादीशुदा पुत्री कुछ दिन से उसके पास रह रही थी। गत दिवस सुबह 11 बजे वह बाजार जाने का नाम लेकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं आई। उसने अपने पति के मोबाइल पर अभद्र भाषा में मैसेज भी किया हुआ है। जिसमें उसने अंत में लिखा है कि वह घर छोडक़र जा रही है। महिला के पिता ने बताया कि उसकी बेटी की उसके पति के साथ भी कोई अनबन नहीं थी। उसकी 4 साल की एक बेटी भी है। जिसे वह घर पर ही छोडक़र चली गई।
    तीसरी घटना सदर थाना के अंतर्गत आने वाले गांव मुकुंदपुरा की है| गाँव के एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें व्यक्ति ने लिखा है कि वह दूसरे शहर में टैक्सी चलाता है, गत दिवस उसके पिता का फोन आया कि उसकी पत्नी घर पर नहीं है। जब वह घर आया तो पता चला कि उसकी पत्नी अपने बेटे को साथ लेकर कहीं चली गई। उनकी कई जगह तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लापता तीनों महिलाओं व एक बच्चों की तलाश शुरू कर दी है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs