नारनौल, 02 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में शैक्षणिक सत्र
2024-25 के लिए कक्षा 9वीं एवं 11वीं में रिक्त स्थानों पर प्रवेश परीक्षा
के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 31 अक्टूबर से बढ़ाकर अब 7 नवंबर कर दी गई है।
इच्छुक अभ्यर्थी 7 नवंबर 2023 तक नवोदया डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर
ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए 10 फरवरी 2024 तिथि
निर्धारित की गई है।
प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि जवाहर
नवोदय विद्यालय करीरा पूर्णत निशुल्क सह-शिक्षा आवासीय विद्यालय है।
छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास, राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने
के लिए कक्षा नौवीं में एक वर्ष का प्रवास (हिंदी भाषी जवाहर नवोदय
विद्यालय विजयनगर आंध्र प्रदेश) विभिन्न खेलों में उत्तम व्यवस्था, स्काउट
गाइड, कला तथा संगीत की विशेष शिक्षा व सुशोजित पुस्तकालय की उत्तम
व्यवस्था विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जाती है।
कक्षा 9वीं के लिए पात्रता:
प्राचार्य
राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी
जिला का मूल निवासी होना चाहिए एवं जिले के किसी भी सरकारी व सरकार द्वारा
मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा आठवीं में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में
अध्ययनरत होना चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2009 से 31 जुलाई 2011 के बीच
का होना चाहिए। यह एससी, एसटी, ओबीसी श्रेणियां सहित सभी श्रेणियां के
उम्मीदवारों पर लागू है।
कक्षा 11वीं के लिए पात्रता:
प्राचार्य
राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि कक्षा 11वीं में प्रवेश परीक्षा के लिए
अभ्यर्थी द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 (अप्रैल 2023 से मार्च 2024)/ 2023
(जनवरी से दिसंबर 2023 सत्र) के दौरान जिला में जहां जवाहर नवोदय विद्यालय
कार्यरत है के सरकारी व सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में दसवीं कक्षा
में अध्ययन होना चाहिए। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी का जन्म 1 जून 2007 से
31 जुलाई 2009 के बीच होना चाहिए।