• Breaking News

    फ्राड करके खाते से 75 हजार निकालने के आरोप में दो गिरफ्तार

    नारनौल, 18 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)

    एटीएम से पैसे निकालने के मामले में साइबर थाना की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान योगेश वासी नागतिहाडी और देवेंद्र उर्फ कालियो उर्फ तहलका वासी नागतिहाडी के रूप में हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपियों की पहचान कर उन्हें बस अड्डा नागतिहाडी से गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपियों से एक बाईक बरामद की है। आरोपियों को आज पुनः न्यायालय में पेश किया गया, जिन्हें अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नांगल सिरोही निवासी कर्मपाल ने उसके साथ फ्राड होने की शिकायत दी, उसने बताया कि वह आरपीएस स्कूल की बस पर ड्राईवरी करता है और पीएनबी नांगल सिरोही में उसका खाता है। 06 जून से 09 जून तक उसके खाते से 75,000 रुपये किसी ने फ्राड करके निकाल लिए थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका एटीएम व बैंक खाता पासबुक उसके पास घर पर ही रहता है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संबंधित बैंक से संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की और एटीएम के सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपियों से पहचान कर उनका पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

    Local News

    State News

    Education and Jobs