नारनौल, 05 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
नयी अनाज मंडी, अटेली स्थित एक दुकान से अज्ञात चोर दिन दहाड़े 3 लाख 70 हजार रुपए निकाल ले गए। पीडि़त दुकानदार को जब इसकी सूचना लगी तो उसके होश उड़ गए। दुकानदार ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मंडी अटेली की नई अनाज मंडी में पूरणमल नामक व्यापारी ने 60 नंबर दुकान की हुई है। पुलिस को दी शिकायत में पीडि़त दुकानदार ने बताया कि गत दिवस सुबह-सुबह करीब 6 बजे दुकान पर आया। उसने आधा शटर खोला। शटर खोलने के बाद वह अखबार पढऩे लग गया। इसके बाद वह सुबह साढ़े 6 बजे पास में ही कहीं घूमने के लिए निकल गया। सुबह 7:30 बजे वह घूम कर वापस आया। इसके बाद वह दुकान के बाहर बैठ गया। उसका भाई ओमप्रकाश सुबह 8 बजे करीब दुकान पर आया। तब उसने दुकान की गद्दी पर पैसे बिखरे हुए देखे। इस पर उन्होंने दुकान के अंदर बनी हुई गोदरेज की अलमारी को चेक किया तो वह खुली हुई पाई। उन्होंने अलमारी के अंदर देखा तो उसमें रखे हुए 3 लाख 70 हजार रुपए गायब मिले। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस खंगाल रही है।