नारनौल, 25 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
जिला महेंद्रगढ़ में वर्ष 2024 के लिए जमीन के
नए कलेक्टर रेट निर्धारित किए जा रहे हैं। जिला का कोई भी नागरिक आगामी 7
दिसंबर तक इस संबंध में अपनी आपत्ति या सुझाव उपायुक्त कार्यालय में दे
सकता है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि वर्ष
2024 के लिए प्रस्तावित कलेक्टर रेट को जिला महेंद्रगढ़ की वेबसाइट पर
अपलोड कर दिए गए है। वेबसाइट पर लॉगिन करके कोई भी नागरिक इसे देख सकता है।
किसी नागरिक को इस संबंध में कोई आपत्ति या सुझाव है तो वह 7 दिसंबर तक
उपायुक्त कार्यालय की एचआरसी शाखा के कमरा नंबर 312 में दस्ती व रजिस्टर्ड
डाक से दे सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट पर जाकर आनलाइन दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर के बाद किसी भी नागरिक का कोई एतराज व
सुझाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।