नारनौल, 29 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के
निर्देशानुसार जिला महेंद्रगढ़ के दिव्यांग जनों को बैटरी चलित तिपहिया
साइकिल व विभिन्न सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए पंजीकरण कार्यक्रम जारी
किया गया है। इसके बाद बड़े स्तर पर वितरण कार्यक्रम रखा जाएगा। पंजीकरण
कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में आज उपायुक्त एवं जिला रेडक्रास समिति की
प्रधान मोनिका गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक ली।
डीसी ने बताया कि
भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण (एलिम्को) द्वारा भारत सरकार के सामाजिक न्याय
एवं अधिकारिता मंत्रालय के तत्वावधान में जिला महेंद्रगढ़ में दिव्यांगजनों
के लिए यह बैटरी चलित तिपहिया साइकिल व सहायक उपकरण दिए जाएंगे। इसके लिए
भारत सरकार की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड अरावली पावर कंपनी लिमिटेड के
सीएसआर योजना के सौजन्य से 1.10 करोड़ के बजट का निर्धारण किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि जन संवाद कार्यक्रमों के दौरान जिला के नागरिकों ने
मुख्यमंत्री के समक्ष इस तरह की मांग रखी थी। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण
(एलिम्को) से लगातार संपर्क करके अब यह कार्य सिरे चढ़ा है।
उन्होंने
बताया कि दिव्यांग जनों को बैटरी द्वारा चालित तिपहिया साइकिल, पहिया
कुर्सी, कान की मशीन,स्मार्ट घड़ी ,बैसाखी, कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक
उपकरण प्रदान करने के लिए 5 से 11 दिसंबर तक जिले में पंजीकरण शिविर आयोजन
किया जाएगा। पंजीकरण किए गए दिव्यांगों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदान
करने के लिए स्थान व तिथि बाद में सूचित की जाएगी। उन्होंने बताया कि कैंप
में आंखों की जांच के बाद ऑपरेशन की सुविधा, स्वास्थ्य चेकअप कैंप,
आयुर्वेदिक कैंप इत्यादि का भी आयोजन किया जाएगा तथा कैंपों के दौरान
निशुल्क दवाइयां की व्यवस्था की जाएगी।
उपायुक्त इतने सभी अधिकारियों को
निर्देश दिए कि वे दिव्यांग जनों को इन कैंपों में पंजीकरण करवाने में
जिला रेड क्रॉस समिति की सहायता करें। इसी प्रकार विभिन्न सामाजिक संगठन भी
इसका कार्य में आगे आएं। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, एएसपी
प्रबीना पि, एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, नगराधीश डा मंगल सैन, सीएमओ डा
रमेश चंद्र आर्य, जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव महेश गुप्ता व डा. एसपी सिंह
के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
पंजीकरण के लिए यहां लगेंगे कैंप:
उपायुक्त
एवं जिला रेडक्रास समिति की प्रधान मोनिका गुप्ता ने बताया कि यह शिविर
आगामी 5 तारीख को बीडीपीओ कार्यालय महेंद्रगढ़, 6 तारीख को बीडीपीओ
कार्यालय नांगल चौधरी, 7 तारीख को बीडीपीओ कार्यालय निजामपुर, 8 तारीख को
बीडीपीओ कार्यालय कनीना , 9 तारीख को बीडीपीओ कार्यालय सतनाली, 10 तारीख को
बीडीपीओ कार्यालय अटेली, 11 तारीख को सभागार भवन नारनौल में आयोजन किया
जाएगा। इसके अलावा इन सभी कैंप में पंजीकरण से वंचित रहने वाले नागरिक भी
11 तारीख को ही सभागार भवन में अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
उपायुक्त एवं
जिला रेड क्रॉस समिति की प्रधान मोनिका गुप्ता ने बताया कि इन कैंप में
केवल उन्हीं लाभार्थियों का पंजीकरण हो सकेगा जिन्होंने पिछले 3 साल में एलिम्को वह सुविधा ना ली हो। इसके लिए दिव्यांगजनों को आय 22500
प्रति माह से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा लाभार्थी को यूडीआईडी
कार्ड ( दिव्यांगता प्रमाण पत्र) आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी, दो पासपोर्ट
आकार के फोटो साथ लाना है। उन्होंने बताया कि जिन लाभार्थियों ने यूडीआईडी
कार्ड नहीं बनवाया है वह नागरिक अस्पताल नारनौल में सोमवार से शुक्रवार तक
किसी भी दिन अपना यूडीआईडी कार्ड बनवा सकते हैं। इसी प्रकार नागरिक अस्पताल
महेंद्रगढ़ में मंगलवार को यूडीआईडी बनवा सकते हैं। इसके अलावा किसी भी
सीएससी सेंटर पर यूडीआईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।