• Breaking News

    आबकारी विभाग ने राजस्थान बार्डर पर 46 ठेकों को बंद करवाया

    नारनौल, 25 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    आबकारी एवं कराधान आयुक्त अशोक मीणा के आदेशानुसार स्थानीय आबकारी विभाग की विभिन्न टीमों ने राजस्थान विधासभा चुनाव के मद्देनजर 23 नवम्बर को सायं पांच बजे से लेकर शुक्रवार देर रात्रि तक राजस्थान बार्डर से तीन किलोमीटर तक स्थित शराब के ठेकों व उप ठेकों की गहनता से जांच की तथा सुनिश्चित किया कि बार्डर के आसपास के सभी ठेके/उपठेके बंद रहे। विभाग की टीमों ने नारनौल, महेंद्रगढ़, अटेली, कनीना व सतनाली की राजस्थान बार्डर से लगती 46 शराब की दुकानों को बंद करवाया । तत्पश्चात आबाकरी विभाग की चेकिंग टीमें उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त अनिल कुमार के नेतृत्व में 24 नवम्बर व 25 नवम्बर को पूर्ण सक्रिय रही। 
    चेकिंग के दौरान इन टीमों ने दुलोठ अहीर व खेड़ी स्थित शराब के ठेकों को खुला पाया तथा पंचायत भवन के सामने स्थित ठेके पर कम कीमत में शराब बिक्री होते हुए पाये गई। जिस पर विभागीय कार्यवाही करते हुए ठेकों का सील कर दिया व आगामी कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई। आबकारी विभाग की इस कार्यवाही के दौरान विभाग के उडऩ दस्ता अधिकारी मनजीत कुमार एससीएस भी मौजूद थे। विभाग ने पूरी मेहनत करते हुए यह सुनिश्चित किया कि आबकारी एवं कराधान आयुक्त के आदेशों का सख्ती से पालन हो तथा राजस्थान चुनाव के दौरान अवैध शराब की आवाजाही पर प्रतिबंधित रहे। 

    Local News

    State News

    Education and Jobs