• Breaking News

    4 व 5 नवंबर को नगर परिषद नारनौल व आसपास शराब की दुकानें रहेंगी बंद

    नारनौल, 03 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    आगामी 5 नवंबर को नगर परिषद के वार्ड नंबर 16 के होने वाले उप-चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष करवाने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि उप-चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष करवाने के लिए उपायुक्त कार्यालय व नगर परिषद कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए उपायुक्त कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 01282-251221 व नगर परिषद कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 01282-250409 पर फोन कर सूचना दे सकते हैं।

    जिलाधीश मोनिका गुप्ता ने पंजाब उत्पाद शुल्क अधिनियम 1914 की धारा 54 के तहत आदेश पारित कर आगामी 5 नवंबर को नगर परिषद के वार्ड नंबर 16 के उप-चुनाव को देखते हुए 4 व 5 नवंबर को मतगणना तक नगर परिषद नारनौल व उसके आसपास के क्षेत्राधिकार में सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
    आदेशों में स्पष्ट किया है कि किसी भी शराब की दुकान, होटल्स, रेस्तरां, क्लब और शराब बेचने व परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठान को किसी भी व्यक्ति को शराब बेचने परोसने की अनुमति नहीं होगी। किसी भी मालिकाना क्लब, स्टार हॉस्टल, रेस्तरां आदि और किसी के द्वारा चलाए जा रहे होटलों को भले ही उन्हें शराब रखने और आपूर्ति के लिए विभिन्न श्रेणियों के लाइसेंस जारी किए गए हों लेकिन इन दिनों शराब परोसने की अनुमति नहीं रहेगी। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    Local News

    State News

    Education and Jobs