• Breaking News

    अटाली के युवक के साथ हुई 39 हजार रुपये की साइबर ठगी

    नारनौल, 16 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    गांव अटाली में एक युवक के साथ 39 हजार रुपए की साइबर ठगी हो गई। ठगी करने वाले ने उसको अपना जानकार बताया। जिसके बाद उसके पास फेक मैसेज भेज कर गूगल पे से अपने खाते में पैसे डलवा लिए। जब युवक को इसका पता चला तो उसने इसकी शिकायत साइबर थाने में की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
    गांव अटाली निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि उसके पास एक मोबाइल नंबर से उसके मोबाइल पर फोन आया कि वह उसका जानकार बोल रहा है। उसने कहा कि उसने उसके खाते में 25000 रुपए डाल दिए हैं। अब वह इन पैसों को एक नंबर पर गूगल पे कर दे। इसके बाद उस व्यक्ति ने उसके पास 25 हजार रुपए का एक फेक मैसेज किया। उस समय उसे नहीं पता चला कि यह फेक मैसेज है। इस पर उसने उसके द्वारा बताए गए नंबरों पर 25 हजार रुपए डाल दिए। इसके बाद उस व्यक्ति ने उसके पास दोबारा 15 हजार रुपए डालने का फेक मैसेज किया। फिर उसने उस व्यक्ति के पास पहले 10000 फिर 4000 रुपए ट्रांसफर कर दिए। दोनों ही उसने फोन पे के माध्यम से डाले थे। इस प्रकार फोन करने वाले व्यक्ति ने उसके साथ 39 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर दी। जब उसको धोखाधड़ी का पता चला तो उसने इसकी शिकायत साइबर पुलिस के पोर्टल व हेल्पलाइन नंबर पर दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs