• Breaking News

    3300 रुपए का डीजल डलवाकर कैंपर गाड़ी सवार युवक हुए फरार

    नारनौल, 06 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    स्थानीय बहरोड मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप से 3300 रुपए का डीजल डलवाकर एक कैंपर गाड़ी सवार युवक भाग गए। हालांकि गाड़ी सवार लोगों ने सेल्समैन को एक बैंक का कार्ड स्वैप करने के लिए दिया था, लेकिन उस कार्ड से पेमेंट नहीं हो पाई। इस कार्ड के आधार पर अब पेट्रोल पंप संचालक ने पुलिस को शिकायत दी है। इसके बाद पुलिस ने कैंपर गाड़ी सवार युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    बहरोड़ रोड पर गांव कोजिंदा के पास स्थित गुनार फ्यूल के संचालक अंशुल यादव ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि उसने हिंदुस्तान पेट्रोल का एक पेट्रोल पंप बहरोड रोड पर किया हुआ है। गत दिवस एक कैंपर गाड़ी आई। उसके चालक ने 3300 रुपए का डीजल डलवाया। पेमेंट करने के लिए उन्होंने एक बैंक का कार्ड सेल्समेन कमल को दिया कमल जब कार्ड स्वैप करने के लिए ऑफिस के अंदर गया तो इतनी देरी में गाड़ी चालक वहां से भाग गए। शिकायत में बताया गया है कि उन्होंने फोन पे से भी पेमेंट करने की कोशिश की, लेकिन उनकी पेमेंट नहीं हुई। पंप मालिक ने युवकों द्वारा दिए गए बैंक के कार्ड के आधार पर युवक की पहचान गांव छाजीयावास निवासी दिनेश के रूप में की है। इसके बाद पंप संचालक ने उसकी कई बार सरपंच के मार्फत सूचना भिजवाई, लेकिन उनके पैसे नहीं दिए। इसके बाद पंप संचालक ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs