• Breaking News

    30 वां जिला स्तरीय युवा महोत्सव एडीसी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया आगाज

    नारनौल, 20 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)

    हरियाणा की समृद्ध संस्कृति व परंपरा को विश्व पटल पर लाने के लिए राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है। युवा अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इसी प्रकार उत्साह के साथ भाग लें। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने आज सभागार में आयोजित 30 वें जिला स्तरीय युवा महोत्सव में बतौर मुख्यातिथि कहीं।

    हरियाणा उदय के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पहले दिन सभी विधाओं में 120 टीमों ने भाग लिया। युवाओं को संबोधित करते हुए एडीसी ने कहा कि युवा ऊर्जा का प्रतीक होते हैं। युवाओं में कुछ नया करने व सीखने की जिज्ञासा होती है। युवा वर्ग की उसी प्रतिभा को खोजने के लिए हरियाणा सरकार इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करवाती है।
    श्रीमती सिंह ने कहा कि इस तरह की एक्टिविटी से युवाओं के ओवर आल व्यक्तित्व का विकास होता है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे पूरी लग्न के साथ अपनी प्रस्तुति दें और राष्ट्रीय स्तर तक जिला महेंद्रगढ़ का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में मंच संचालन डा ममता शर्मा ने किया। इस मौके पर आईटीआई के प्रिंसिपल विनोद कुमार, अध्यक्ष सुरेश चौधरी, पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल अनिल कुमार, डॉ अंशुल यादव, नित्यानंद व अनिल कौशिक के अलावा आईटीआई से सुनील यादव व वीरेंद्र कुमार और अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।
    मोटा अनाज (मिलेट) को बढ़ावा देने के लिए लगाया स्टाल:
    सभागार में आयोजित 30 वें जिला स्तरीय युवा महोत्सव के दौरान बवानिया गौरव स्वयं सहायता समूह की ओर से मोटा अनाज को बढ़ावा देने के लिए स्टाल लगाया गया। इसमें मोटे अनाज से बने लज़ीज़ व्यंजन प्रदर्शित किए गए। इनमें मुख्य तौर पर बाजरे के लड्डू , मटर, चिप्स, नमकीन, नारियल लड्डू विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
    कल होगा जिला स्तरीय युवा महोत्सव का समापन:
    आईटीआई के प्रिंसिपल विनोद कुमार ने बताया कि 30 वां जिला स्तरीय युवा महोत्सव का 21 नवंबर को समापन होगा। मंगलवार को एकल लोकगीत, समूह लोकगीत, भाषण व्याख्यान, इंप्रूविंग मिलट प्रोडक्शन साइंस प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
    उन्होंने बताया कि फोक सांग एकल व फोक सांग ग्रुप की व मोटे अनाज पर प्रतियोगिताएं सभागार में आयोजित की जाएंगी। भाषण व तत्तकालीन व्याख्यान से संबंधित प्रतियोगिताएं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नारनौल में आयोजित की जाएंगी।

    Local News

    State News

    Education and Jobs