नारनौल, 20 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
अटेली खंड के गांव भीलवाड़ा में शहीद सतीश कुमार की पुण्यतिथि पर 28 नवंबर को नेत्र व नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में नेत्र जांच शिविर के अलावा फ्री चश्मे व ऑपरेशन के लिए मरीजों को चिन्हित किया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए कैंप के सक्रिय सदस्य राकेश भीलवाड़ा ने बताया कि शिविर में हड्डी रोग, नेत्र रोग, फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ अपनी सेवा देंगे।