नारनौल, 28 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
जनशक्ति विकास संगठन कनीना ने जिले को सुंदर बनाने के लिए 25 लाख फूलदार पौधे निशुल्क वितरण की तैयारी शुरू कर दी है। संगठन द्वारा दिसंबर माह में वितरण का काम शुरू कर दिया जाएगा। गत वर्ष भी संगठन द्वारा साढ़े तीन लाख पौधे वितरित किए थे।
दीपक कुमार ने बताया कि इस समय उप मंडल कनीना और गांव मुडिया खेड़ा के पावर हाउस में 25 लाख पौधों की पौध तैयार करने के बीज लगाए जा चुके है। डा. रामजीलाल और जेई विकास कुमार के सहयोग से नर्सरी तैयार की जा रही है। पौधों में 18 प्रकार के कॉसमॉस, स्वीट विलियम, गजानिया, आइस, पणजी पीटुनिया, फ्लॉकस डायनथस और कैंडुला आदि सुंदर एवं मोहक फूलों के पौधे हैं।
दीपक कुमार वशिष्ठ ने बताया कि पिछले वर्ष उन्होंने 3:50लाख फूलों की पौध तैयार की थी और पूरे जिले में निशुल्क वितरित की गई थी। अबकी बार हमारी संस्था द्वारा यह कार्य बड़े स्तर पर किया जा रहा है अबकी बार भी फूलों की पौध पूरे जिले में निशुल्क वितरण की जाएगी। कोई भी व्यक्ति, सरकारी संस्था और गैर सरकारी संस्था नर्सरी से पौधे लेकर उनकी देखभाल की पूर्ण जिम्मेदारी के साथ लगा सकती है। पौधे वितरण से पूर्व पौधे लेने वाले को यह जिम्मेदारी लेनी होगी कि नियमित रूप से पौधों की देखरेख एवं रख रखाव हो सके।