• Breaking News

    अब 25 व 26 नवंबर को अपने मतदान केंद्र पर बैठेंगे सभी बीएलओ


    नारनौल, नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देशानुसार स्पेशल कैंपेन की तिथि में बदलाव किया गया है। तिथि बदलाव के अनुसार 2 व 3 दिसंबर की बजाय अब कोई भी नागरिक वोट बनवाने व कटवाने के लिए 25 नवंबर (शनिवार) व 26 नवंबर (रविवार) को बीएलओ से संपर्क कर सकता है।
    उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि 2 व 3 दिसंबर को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसी बात के मद्देनजर अब यह अभियान 2 व 3 दिसंबर की बजाय 25 नवंबर (शनिवार) व 26 नवंबर (रविवार) को कोई भी नागरिक वोट बनवाने व कटवाने के लिए बीएलओ से संपर्क कर सकता है। उन्होंने बताया कि बीएलओ द्वारा फार्म नंबर 6 मतदाता सूची से नाम हटवाने, फॉर्म नंबर 7 शुद्धिकरण, फार्म नंबर 8 में दावे व आपत्तियां प्राप्त करेंगे।
    उन्होंने बताया कि 25 नवंबर (शनिवार) व 26 नवंबर (रविवार) को सभी बीएलओ को अपने-अपने बूथ पर उपस्थित रहकर आम जनता से दावे आपत्तियां (फार्म नंबर 6, 7 व 8) प्राप्त करेंगे।

    Local News

    State News

    Education and Jobs