नारनौल, 29 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
जिला महेंद्रगढ़ में हरियाणा अध्यापक पात्रता
परीक्षा-2023 को पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए आज
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय में जिला के अधिकारियों तथा केंद्र
अधीक्षकों के साथ बैठक की। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से दो व
तीन दिसंबर को ली जाने वाली इस परीक्षा के संबंध में उन्होंने आवश्यक दिशा
निर्देश जारी किए।
डीसी ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी जिला में
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाई जाएगी।
जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। सभी
अधिकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी की गई हिदायतों को
अच्छी तरह से पढ़ ले तथा उसी के अनुरूप कार्य करें।
उपायुक्त ने बताया
कि जिला महेंद्रगढ़ में कल 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह केंद्र
नारनौल तथा महेंद्रगढ़ शहर में बनाए गए हैं। 2 दिसंबर को केवल सांयकाल सत्र
की परीक्षा होगी जिसमें लगभग 3410 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके अलावा 3
दिसंबर को सुबह लगभग 6954 तथा शाम को लगभग 2468 परीक्षार्थी परीक्षा
देंगे। प्रति केंद्र लगभग 310 परीक्षार्थी होंगे।
उन्होंने अधिकारियों
को सख्त निर्देश दिए की सभी जगह पर बायोमेट्रिक अटेंडेंस लेने वाली एजेंसी
के सभी कर्मचारी समय पर पहुंचने चाहिए। अगर कहीं भी इसमें कोताही बरती जाती
है तो संबंधित एजेंसी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। इस बैठक में एएसपी
प्रबीना पि, एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, नगराधीश डा मंगल सैन तथा जिला
शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
सुबह 10 तथा शाम 3 बजे होगी परीक्षा:
उपायुक्त
मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से
जारी परीक्षा के शेड्यूल के अनुसार सुबह की परीक्षा 10 से 12:30 बजे तक
तथा सायंकालीन परीक्षा 3 से 5:30 बजे तक होगी। सुबह की पारी के लिए
परीक्षार्थियों को सुबह 9 से पहले पहुंचना होगा। वहीं दोपहर की पारी के लिए
दोपहर 2 से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। उन्होंने बताया कि सुबह
की पारी के लिए परीक्षार्थियों को 7:50 पर परीक्षा केंद्र के अंदर
बायोमेट्रिक करवाते हुए एंट्री करवानी है, जबकि दोपहर की पारी के लिए 12:50
पर परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक उपस्थित करवाने का कार्य शुरू किया
जाएगा।
किसी भी प्रकार का समान परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी:
उपायुक्त
मोनिका गुप्ता ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को परीक्षा
आरंभ होने से दो घंटा 10 मिनट पूर्व परीक्षा केदो में प्रवेश की अनुमति
होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के बाद परीक्षा समाप्ति
तक बाहर आने को अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के
अंदर मोबाइल, घड़ी, पेजर व अन्य किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक आइटम ले
जाने की अनुमति नहीं होगी। महिला परीक्षार्थियों को अंगूठी, चैन व बालियां
इत्यादि ले जाने की भी स्वीकृति नहीं होगी। ऐसे में महिलाएं किसी भी प्रकार
का आभूषण पहनकर ना आएं।
एचटेट की परीक्षा के केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू:
जिले
में आगामी 2 व 3 तारीख को होने वाली एचटेट की परीक्षा के लिए परीक्षा
केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू होगी। यह जानकारी देते हुए जिलाधीश मोनिका
गुप्ता ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड लेवल-3 (पीजीटी) द्वारा
एचटेट की लिखित परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए परीक्षा केंद्रों के
आसपास 144 लागू होगी।
उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ के सभी
परीक्षा केंद्रों की 500 मीटर की परिधि में कोई भी हथियार ले जाना
प्रतिबंधित है। जिले के परीक्षा केन्द्रों में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को
पहचान पत्र के बिना प्रवेश मना हैं। इसी के साथ ही सक्षम अधिकारी द्वारा
हस्ताक्षरित पहचान पत्र के बिना जिले में परीक्षा केंद्रों के क्षेत्रों
में सभी फोटोकॉपी मशीन की दुकानों और कोचिंग सेंटरों का संचालन मना हैं।