• Breaking News

    दिव्यांग छात्रों के लिए 20 से 24 नवंबर तक लगेगा चिकित्सा मूल्यांकन शिविर

    नारनौल, 17 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    समग्र शिक्षा के तहत पूर्व प्राथमिक कक्षा से 12 वीं कक्षा में पढऩे वाले विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग छात्रों के लिए 20 से 24 नवंबर तक नागरिक अस्पताल नारनौल में चिकित्सा जांच, निरीक्षण एवं मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
    जिला परियोजना संयोजक कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार 20 नवंबर को नारनौल खंड के दिव्यांग छात्रों का नागरिक अस्पताल नारनौल में चिकित्सा मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 21 नवंबर को खंड अटेली, 22 नवंबर को खंड नांगल चौधरी, 23 नवंबर को खंड महेंद्रगढ़ तथा 24 नवंबर को खंड कनीना के दिव्यांग छात्रों का नागरिक अस्पताल नारनौल में चिकित्सा मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि समग्र शिक्षा योजना का उद्देश्य वंचित और कमजोर वर्गों के समावेशन के माध्यम से समानता को प्रोत्साहन और स्कूली शिक्षा के सभी स्तरों पर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है।
    उन्होंने बताया कि विशेष आवश्यकता वाले सभी बच्चे इन शिवरों में अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार पहुंचकर अपना चिकित्सा मूल्यांकन करवा सकते हैं। इस कार्य के लिए नागरिक अस्पताल में सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए अलग से टीम का गठन किया गया है ताकि बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

    Local News

    State News

    Education and Jobs