राव सुखबिन्द्र सिंह ने विजेताओं को किया पुरस्कृत
दूधिया रौशनी में रात को हुए सेमी फाइनल और फाइनल मैच
नारनौल, 20 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
नीरपुर में शक्ति
स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा आयोजित अंडर 19 कबड्डी प्रतियोगिता झज्जर की टीम ने जीती|
दूसरे स्थान पर गाँव पाथेड़ा की टीम रही और तृतीय स्थान बीजेआरडी, पाली की टीम ने
प्राप्त किया| विजेता टीमों को दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के पूर्व अधीक्षण
अभियंता और समापन समारोह के मुख्यातिथि राव सुखबिन्द्र सिंह ने पुरस्कार वितरित
किये| सेमी फाइनल और फाइनल मैच रविवार रात को शक्ति स्पोर्ट्स अकादमी के खेल मैदान
में बिजली की दूधिया रौशनी में खेले गए|
उक्त आशय की जानकारी प्रतियोगिता के आयोजक यादवेन्द्र सिंह अधिवक्ता ने देते हुए बताया कि फाइनल मैच में कड़े मुकाबले में झज्जर की टीम ने गाँव पाथेड़ा की टीम को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया| रनरअप गाँव पाथेड़ा की टीम रही| जबकि तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में बीजेआरडी, पाली की टीम ने गाँव बडगांव की टीम को शिकस्त दी| प्रथम, द्वितीय और तृतीय रही टीमों को क्रमशः 10 स्पोर्ट्स ट्रैक सूट, 3100 रूपये और 2100 रूपये पुरस्कार दिया गया| पुरस्कारों का वितरण डीएचबीवीएनएल के पूर्व अधीक्षण अभियंता राव सुखबिन्द्र सिंह ने किया|
इस अवसर पर
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए राव सुखबिन्द्र सिंह ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट
नहीं होता, बल्कि निरंतर अभ्यास से ही सफलता हासिल होती है| इसलिए खिलाडियों को
नियमित रूप से खेलना चाहिए और व्यसनों से दूर रहना चाहिए| उन्होंने कहा कि जीत हार
खेल का हिस्सा हैं| इसलिए कभी विचलित नहीं होना चाहिए|
रेफरी की भूमिका भोलाराम और जयदीप कोच ने निभाई| कोच जयदीप को निष्पक्ष निर्णायक की भूमिका निभाने के लिए ट्रैक-सूट देकर सम्मानित किया| आयोजन में राव परमजीत सिंह एडवोकेट, सतपाल यादव, राजेंद्र जागेदार, पवन कुमार, बी.एल. यादव, सक्षम, कर्मवीर पहलवान, बुधराम कोच, फूलसिंह पहलवान, कबूल सिंह, मोनू, लालचंद कांडा, वरिष्ठ साहित्यकार रघुविन्द्र यादव और नीरपुर के पूर्व सरपंच ज्ञानचंद सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे|
पार्षद विनोद भील ने किया शुभारम्भ
प्रतियोगिता का शुभारम्भ पूर्व जिला पार्षद विनोद भील ने किया| उन्होंने
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें। हार जीत खेल का हिस्सा है, हारने पर निराश न हों, बल्कि अधिक मेहनत करें।उन्होंने कहा कि अकादमी क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखारने में अच्छी भूमिका निभा रही है और जल्दी ही खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए 3100 रुपए भेंट किए।