नारनौल, 18 नवंबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)।
शक्ति स्पोर्ट्स एकेडमी, नीरपुर द्वारा रविवार 19 नवंबर को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन एकेडमी परिसर नीरपुर बस स्टैंड के पास किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारम्भ पूर्व जिला पार्षद विनोद भील करेंगे तथा प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाडियों को पुरस्कार वितरण दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के पूर्व अधीक्षण अभियंता राव सुखबिन्द्र सिंह करेंगे।
उक्त आशय की जानकारी यादवेंद्र सिंह एडवोकेट ने देते हुए बताया कि प्रतियोगिता 19 साल से कम आयु वर्ग के लिए आयोजित की जा रही है। प्रथम आने वाली टीम के सदस्यों को स्पोर्ट्स ट्रैक सूट, द्वितीय आने वाली टीम को 3100 रुपए तथा तृतीय आने वाली टीम को 2100 रुपए नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन 19 नवंबर को सुबह नौ बजे तक करवाया जा सकता है। जिसके लिए दो सौ रुपए फीस जमा करवानी होगी और उम्र की तस्दीक के लिए सभी प्रतिभागियों को अपनी दो ओरिजिनल आईडी साथ लानी होंगी।