• Breaking News

    एसपी और एएसपी ने एन एच 152 डी के कंट्रोल रूम का दौरा किया

    नारनौल, 20 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल ने आज जाट गुवाना स्थित 152 डी के कंट्रोल रूम सेंटर का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ एएसपी प्रबिना पि और थाना सदर नारनौल प्रबंधक निरीक्षक रामनाथ भी मौजूद रहे। एसपी ने 152 डी के कंट्रोल रूम में मौजूद सभी उपकरणों के संबंध के जानकारी प्राप्त की और निरीक्षण किया कि ये किस प्रकार अपराध की रोकथाम और अपराधियों को पकडऩे में काम आ सकते हैं। 
    एसपी ने वहां पर मौजूद एनएचएआई के कर्मचारियों से बातचीत करते हुए जानकारी ली कि दुर्घटना होने पर कितने समय में एंबुलेंस पहुंचती है, दुर्घटनाग्रस्त व्हीकलों को उठाने के लिए क्रेन को पहुंचने में कितना समय लगता है। इसके साथ ही उन्होंने सीसीटीवी कैमरा के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। कंट्रोल रूम में मौजूद एनएचएआई के स्टाफ ने 152 डी हाईवे के सीसीटीवी कैमरों की विस्तृत जानकारी दी। कंट्रोल रूम में मौजूद सभी उपकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त कर पुलिस अधीक्षक ने इस बारे में भी वार्तालाप की कि अपराधियों को पकडऩे में वे किस प्रकार से पुलिस की सहायता कर सकते हैं। एसपी ने सीसीटीवी कैमरा की ऑडियो/वीडियो रिकॉर्डिंग, नाइट विजन, चालानिंग कैमरा के बारे में भी जानकारी ली। हाईवे पर स्पीड लिमिट को कैच करने वाले सीसीटीवी के बारे में जानकारी प्राप्त की। 
    कंट्रोल रूम इंचार्ज ने कहा कि अपराधियों को पकडऩे में वह हर प्रकार से पुलिस की सहायता करेंगे।

    Local News

    State News

    Education and Jobs