• Breaking News

    धूमधाम से मनाई महाराजा अग्रसेन जयंती

    नारनौल, 15 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    महाराजा अग्रसेन जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम अग्रवाल सभा में आयोजित किया गया। अग्रवाल सभा से दोपहर बाद एक शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गो व बाजारों से गुजरी। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भी भाग लिया।
    शहर में आज अग्रसेन जयंती की धूम रही। अग्रसेन जयंती के मौके पर शनिवार शाम को अग्रवाल सभा में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। रविवार को अग्रसेन जयंती के अवसर पर सुबह के समय महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना की गई। दोपहर बाद शहर में एक शोभा यात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा में समाज के हजारों लोगों ने भाग लिया। शोभायात्रा में बाहर से आए बैंड आकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा अग्रवाल सभा भवन से प्रारंभ हुई, जो शहर के गर्ल्स स्कूल, किला रोड, आजाद चौक, मानक चौक, पुल बाजार, महावीर मार्ग, महावीर चौक, अग्रसेन चितवन वाटिका, पुरानी कचहरी रोड, कॉलेज रोड, रेलवे रोड, पुलिस लाइन रोड होते हुए वापस सभा भवन में संपन्न हुई।
    जगह-जगह हुआ शोभा यात्रा का स्वागत:
    अग्रसेन जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा का जगह-जगह पर स्वागत भी हुआ। शहर के आजाद चौक में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के स्वागत अवसर पर नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी भी मुख्य रूप से उपस्थित रही। इसके बाद गांधी प्याऊ के पास महाराजा अग्रसेन क्लब हुडा द्वारा भी यात्रा का स्वागत किया गया। इस मौके पर अग्रवाल सभा के प्रधान पीसी गुप्ता एडवोकेट, उपप्रधान सूरज अग्रवाल, संजय गर्ग, कृष्ण कंछल, अमित गुप्ता, भुवनेश, जयंती संयोजक अनिल गोयल के अलावा अन्य कार्यकारिणी सदस्य भी उपस्थित रहे।

    Local News

    State News

    Education and Jobs