नारनौल, 13 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
गांव सागरपुर में एक मकान से चोरों ने हजारों रुपए के जेवरात और सामान चोरी कर लिया। इस बारे में पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सागरपुर निवासी गिरनी देवी ने बताया है कि उसके बंद मकान से चोरों ने एक सोने की अंगूठी, दो घड़ियाँ, चांदी के एक जोड़ी पाजेब, चांदी की एक चैन, चांदी कि चार जोड़ी चुटकी, चांदी की तीन अंगूठी, तीन चांदी के सिक्के, एक एलइडी डीवीडी, एक पीतल की परात, सिलाई मशीन के अलावा पीतल और कांसे के बर्तन तथा आर्मी के दो मेडल और एक कैमरा चुरा लिया। चोर ज़मीन के कागजात भी उठा ले गए|