नारनौल, 31 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
राजकीय महाविद्यालय, मंडी अटेली में पढऩे वाली एक छात्रा घर से गायब हो गई। छात्रा के गायब होने के बाद लडक़ी के पिता ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लडक़ी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में गांव हसनपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया है कि उसकी बेटी राजकीय महाविद्यालय, मंडी अटेली में बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ती है। सोमवार को सायं 6 बजे वह काम करके अपने घर पर आया तो उसने बेटी को सब्जी लाने के लिए भेजा था। वह अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ कर चली गई और वापस नहीं आई। पुलिस को दी गई शिकायत में व्यक्ति ने शक जताया है कि उसकी पुत्री को कनीना थाना के अंतर्गत आने वाले गांव रामबास निवासी मनोज कुमार बहला फुसलाकर ले गया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लडक़ी की तलाश शुरू कर दी है।
राजकीय महाविद्यालय, मंडी अटेली का छात्र भी लापता
दूसरी ओर राजकीय महाविद्यालय, मंडी अटेली में पढऩे वाला रेवाड़ी जिला के गाँव नांधा निवासी पवन कुमार भी सोमवार सुबह 9 बजे घर से कॉलेज के लिए निकला था, परंतु कॉलेज के बाद वापस घर नहीं पहुंचा। इस बारे में पवन के पिता ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसका पुत्र राजकीय महाविद्यालय, मंडी अटेली में बीएससी थर्ड ईयर में पढ़ता है। सोमवार को घर से कॉलेज के लिए निकला था, लेकिन कॉलेज के बाद वह घर पर नहीं पहुंचा।