• Breaking News

    शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

    नारनौल, 01 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    जिले के गाँव राता का इंडियन एयर फोर्स में कार्यरत एक 24 वर्षीय युवक अपने साथी को डूबने से बचाते हुए शहीद हो गया| रविवार विकास शर्मा के ऑन ड्यूटी शहीद होने की खबर गांव में लगी तो गांव के साथ साथ पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शहीद के पार्थिव शरीर के साथ मध्यप्रदेश से पहुंचे एयर फोर्स के वारंट अधिकारी पीएन तिवारी ने बताया कि एयर फोर्स के 9 जवान बैतूल के पारस डैम पर 30 सितंबर को गए थे जहां एक जवान नहाते हुए पानी में डूब रहा था तो उसे बचाने के लिए जवान विकास शर्मा भी पानी में अपनी जान की परवाह किए बिना उतर गया और उसे बचाते हुए वह भी शहीद हो गया। विकास शर्मा के साहस को देखकर एयर फोर्स के अधिकारियों ने ऑन ड्यूटी विकास शर्मा को शहीद का दर्जा दिया है। 
    रविवार शहीद के पार्थिव शरीर को सैंकडों युवाओं ने तिरंगे झंडे के काफिले के साथ यात्रा निकाल कर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। अंतिम संस्कार से पूर्व एयर फोर्स की टुकड़ी ने शहीद को पुष्प अर्पित किए तथा उसके पिता विष्णु शर्मा को नम आंखों से तिरंगा भेंट किया। शहीद के ताऊ त्रिभुवन शर्मा ने बताया विकास 4 साल पूर्व ही एयर फोर्स में भर्ती हुआ था और उसकी तीन बहनें हैं जिसमें दो विवाहित है। शहीद जवान अभी अविवाहित था | शहीद के पिता विष्णु शर्मा ने नम आंखों से बेटे विकाश को अंतिम सलामी और मुखाग्नि दी। पूर्व विधायक नरेश यादव, अनिता यादव, प्रवीण यादव, एडवोकेट अतरलाल, राता सरपंच बेदु राता, टिल्लू सरपंच, सरपंच मनोज शास्त्री, जिला प्रशासन की ओर से बीडीपीओ नवदीप सिंह, थाना प्रभारी जयपाल सिंह ने सलामी देकर नमन किया। शहीद के अंतिम संस्कार में क्षेत्र के सैंकड़ों गणमान्य लोग शामिल हुए।

    Local News

    State News

    Education and Jobs