जिला के किसानों के लिए अच्छी खबर है। प्राथमिक कृषि क्रेडिट समिति यानि पैक्स ने हरियाणा का पहला सीएससी बहुउद्देश्य सहकारी समिति बलाहा कलां को दिया है। इसका शुक्रवार शाम सहकारी समितियां सहायक रजिस्ट्रार नरेश कुमार ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता को-ऑपरेटिव बैंक महेंद्रगढ़ के जनरल मैनेजर प्रशांत यादव ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर सीएससी हरियाणा स्टेट मैनेजर रोहित सैन, सहकारी समितियां नारनौल के उप निरीक्षक दलबीर यादव व समिति प्रबंधक अरविंद यादव मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्यातिथि नरेश कुमार ने किसानों को पैक्स के कार्य व आने वाली बहुत सी योजनाओं की जानकारी दी। सीएससी बारे प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बलाहां कला पैक्स जिला में अग्रणी होकर कार्य कर रही है।
जनरल मैनेजर प्रशांत यादव ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार का मानना है, ग्रामीण क्षेत्र में यदि विकास हो सकता है तो वह सहकारिता के माध्यम से हो सकता है। किसान अपनी जिम्मेवारी निभा रहा है, वह अन्न पैदा कर रहा है सभी का पेट भर रहा है। समाज व सरकार का दायित्व है किसानों की सेवा करना, इसी परिपाटी पर चलते हुए सरकार ने सोचा है 170 से अधिक योजनाएं किसानों को यहीं इसी पैक्स में मिलने जा रही है। यह पहला केंद्र है जो प्रबंधक अरविंद यादव ने आगे बढक़र मेहनत करके यहां स्थापित करवाया है। नैनो यूरिया एवं डीएपी भी यहां मिलने लगा है। सीएससी सेंटर आ गया, फिर भी हमारे कदम यहीं नहीं रूकने वाले, हम आगे बहुत सी किसान हित की सुविधाएं मुहैया करवाने जा रहे है। इसी पैक्स में जन औषधी केंद्र खोलने जा रहा है। जेनेरिक दवाइयां बहुत ही कम व किफायती दरों पर मिलेगी। उन दवाओं के लिए अब नारनौल या रेवाड़ी जाने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसल पैदा कर रहा है तो उसे तुरंत मंडी में लेकर जा रहा है। उसके पास और कोई चारा नहीं है। सरकार चाहती है कि किसान फसल काटे और उसे मनचाहे समय तक वेयर हाउस में रखे। इसके लिए भविष्य में सरकार पैक्सों में कोल्ड स्टोर या वेयर हाउस बनाने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि पैक्स आगे चलती रहे, इसके लिए किसान साथ दें। जो कर्जा हमारे किसान भाई ले रहे है, उसका कोई ब्याज नहीं है, उसे भरने में कोई संकोच ना करें।
सीएससी हरियाणा स्टेट मैनेजर रोहित सैन ने सीएससी व टाटा क्रोमा के बारे में बताया। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं चल रही अन्य सरकारी स्कीमों के बारे में बताया। पैक्स के द्वारा अब 700 से अधिक योजनाओं का लाभ किसान भाई कैसे ले, उस बारे में बताया। जोकि सभी योजनाआएं अब इस समिति की चारदीवारी में ही मिलेगी। कोऑपरेटिव बैंक महेंद्रगढ़ के एजीएम गजराज यादव ने पैक्स में जन औषधि केंद्र जैसे अनेक स्कीम के बारे में बताते हुए कहा कि जल्द ही इस पैक्स बलाहा कलां में इसकी शुरूआत होगी। मंच संचालक राजकपूर ने किया। इस दौरान प्रबंधक अरविन्द यादव ने कार्यक्रम में आए अधिकारी व किसानों का आभार जताया। इस मौके पर कॉपरेटिव बैंक एजीएम गजराज यादव, कॉपरेटिव बैंक से अशोक यादव, को-ऑपरेटिव बैंक से पूजा यादव, सरपंच महावीर सिंह, पंचायत समिति ब्लाक चेयरमैन पंकज यादव, सरपंच अतरसिंह, सरपंच डा. मूलचंद, मास्टर राजकपूर आरपीएस, बिजली निगम से एसडीओ अश्वनी यादव, अजय क्लर्क, लीलाराम प्रधान, दूर्गा प्रसाद जादूपुर, उपप्रधान राजीव पालीवाल व समिति की प्रबंध कमेटी सहित करीब 200 से अधिक किसानों ने भाग लिया।