आज शुक्रवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बाछौद में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, गुरुग्राम के तत्वाधान में प्राचार्य भूप सिंह यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया|
युवा संसद में अध्यक्ष के आगमन से लेकर शोक संदेश, नए सदस्यों को शपथ ग्रहण, नए मंत्रियों का परिचय, प्रश्न काल, शून्य काल, राज्यसभा से प्राप्त संदेश, विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव, विदेशी मेहमानों का स्वागत, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, बिल सदन के पटल पर रखना व विधेयक को पारित करवाने आदि विषयों से संबंधित गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किया गया| युवा संसद में प्रतिभा यादव ने स्पीकर, मुस्कान ने प्रधानमंत्री, कविता ने नेता प्रतिपक्ष व मुस्कान ने महासचिव की भूमिका को बखूबी निभाया| युवा संसद में प्रश्न काल, शून्य काल व विधेयक पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंक झोंक हुई, जिसमें विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए पुरानी पेंशन बहाली, डेंगू बुखार, स्वास्थ्य, चिकित्सा, महंगाई, सड़क, कृषि, नई शिक्षा नीति, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, देश की सुरक्षा, बाढ़ व भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मुद्दे उठाए| जवाब में संबंधित मंत्रालयों के मंत्रियों व प्रधानमंत्री द्वारा सकारात्मक जवाब दिए गए| साथ ही सरकार महिलाओं को लोकसभा व विधानसभाओं में 33% आरक्षण से संबंधित नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल 2023 रखा और लंबी बहस के बाद भारी बहुमत से पास करवाने में सफल रही| युवा संसद में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महेंद्रगढ़ से निर्णायक मंडल के तौर पर प्रवक्ता युधिष्ठिर यादव व संजय शर्मा उपस्थित रहे|
युवा संसद के संयोजक की भूमिका प्रवक्ता योगेश यादव व मंजू लता ने निभाई| इस अवसर पर युवा सांसद, प्रवक्ता राधेश्याम, योगेश कुमार, सरिता ग्रोवर, श्रुति पुरोहित, नीलम, संजय सोनी, अनीता यादव सहित समस्त स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे