नारनौल, 08 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
महेंद्रगढ़ के क़स्बा सतनाली में मासूम बच्ची के साथ हुए रेप और महिला आरक्षण बिल 2024 से लागू न करने के विरोध में महिला कांग्रेस द्वारा 9 अक्टूबर सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी उपायुक्त को सौंपा जाएगा।
यह जानकारी देते हुए कांग्रेस नेत्री डॉक्टर राज सुनेश यादव ने बताया कि इस मौके पर महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सुधा भारद्वाज व पूर्व जिला प्रमुख भाई राम सिंह मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन सुबह 10:30 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से शुरू होगा। इसके बाद लघु सचिवालय पहुंचकर ज्ञापन दिया जाएगा।