नारनौल, 09 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
जिले के गाँव कांटी के कुएं से कपास चोरी करने के मामले में थाना अटेली की पुलिस टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गौरव उर्फ सोनू वासी कांटी, जितेंद्र उर्फ रुडिया वासी कांटी और संजय वासी कांटी के रूप में हुई है। पुलिस ने पूछताछ में आरोपियों के पास से वारदात में प्रयोग की गई पिकअप गाड़ी बरामद कर ली है। पुलिस ने पता लगाया कि पिकअप गाड़ी संजय की थी और वही पिकअप गाड़ी को चला रहा था। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मुकेश वासी कांटी ने थाना अटेली में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि वह खेती-बाडी का काम करता है, उसने अपनी कपास फसल की कटाई करके 25 गाँठ कपास कुएं पर कोटड़े में रखी हुई थी। 4-5 अक्टूबर की रात को उसकी कपास रूई की 25 गाँठ चोरी हो गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके खेत के पडोसी भूपेन्द्र निवासी रैवाणा राजस्थान के खेत के कोटड़ा से भी 15-16 गाँठ कपास चोरी हो गई। सीसीटीवी कैमरा चैक करने पर पता लगा कि एक पिकअप गाडी के अज्ञात चालक ने उसकी व भूपेन्द्र की कपास चोरी की है और कोटडे में रखा हुआ उसका इलेक्ट्रिक कांटा भी चोरी किया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।