नारनौल, 26 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
शहर के एक प्राइवेट स्कूल में 12वीं कक्षा में पढऩे वाली लडक़ी स्कूल जाने के बाद वापस घर नहीं पहुंची। लडक़ी के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी लडक़ी को नांगल चौधरी के अलीपुर का रहने वाला कोई लडक़ा भगा ले गया। इस बारे में लडक़ी के पिता ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया। लडक़ी गत 14 अक्टूबर को ही 18 वर्ष की हुई थी।
शहर के मोहल्ला देवस्थान निवासी एक पिता ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसकी लडक़ी यहां के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। गत दिवस वह सुबह 8 बजे स्कूल जाने के लिए निकली थी। लेकिन छुट्टी होने के बाद वह घर पर नहीं आई। इस पर उन्होंने स्कूल में जाकर प्रिंसिपल से पता किया तो प्रिंसिपल ने बताया कि आज उनकी लडक़ी स्कूल में नहीं आई थी। इसके बाद उन्होंने कई जगह पर लडक़ी की तलाश की, लेकिन उसकी लडक़ी कहीं नहीं मिली। शिकायत में बताया गया है कि जब वह घर से निकली तो उसने स्कूल की यूनिफॉर्म पहनी हुई थी। उन्होंने शक जताया है कि उसकी लडक़ी को नांगल चौधरी के अलीपुर का रहने वाला रवि नामक लडक़ा बहला फुसलाकर कहीं भाग ले गया। शिकायत के बाद पुलिस ने लडक़ी के लापता होने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।