नारनौल, 16 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
गाड़ी के शीशे तोडऩे और जान से मारने की धमकी देने के मामले में थाना शहर नारनौल की पुलिस टीम ने एक ओर आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान प्रमोद वासी तिगरा के रूप में हुई है। पुलिस ने जांच में पता लगाया कि आरोपित वारदात को अंजाम देने की योजना बनाने में शामिल था। आरोपित को आज न्यायालय में पेश किया गया। इस मामले में पुलिस द्वारा दो आरोपितों योगेश वासी गोद और सोनू वासी सेका को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है, आरोपित योगेश से पुलिस ने पूछताछ में अवैध देसी कट्टा बरामद किया था।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता सुनीता देवी वासी मौहल्ला रामनगर कालोनी नारनौल ने थाना शहर नारनौल में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि तीन लडके बाईक पर उनके घर आए, शिकायतकर्ता ने दरवाजा खोलकर पूछा कि किससे मिलना है, तो बोले अंकित से मिलना है और शिकायतकर्ता को धक्का मारकर दो लडको ने पिस्टल निकाल ली तथा गन्दी–गन्दी गालियां देने लगे और बोले कहां है तेरा लडका अंकित, उसे आज जान से मारेंगे, इस पर शिकायतकर्ता ने शोर मचाया, तो आरोपितों ने बाहर खडी बुलेरो गाडी के सारे शीशे तोड दिए और जाते–जाते बोले की तेरे लडके को बता देना कि हमें हिम्मत और टाईगर भाई ने भेजा है, हम उसे जान से मार देंगे, हम सेका गांव से हैं। इसके बाद वो अपनी बाईक लेकर भाग। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक ओर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।