नारनौल, 15 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
शहर के मोहल्ला गुरुनानकपुरा के एक बंद मकान में दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। इस बारे में पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने चोर की वीडियो भी बना ली। इसके बाद यह वीडियो कई सोशल मीडिया ग्रुपों पर वायरल भी हो रही है। पीडि़त व्यक्ति का कहना है कि चोर उनके बंद मकान से कई बार चोरी करके ले गया। इस बारे में पीडि़त ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने वीडियो में दिख रहे चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला गुरु नानकपुरा के रहने वाले राजेश चौधरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उनका एक मकान गुरुनानकपुरा मोहल्ले में दो-तीन साल से बंद पड़ा है। मकान के पीछे की साइड में एक खंडहर पुरानी हवेली थी, जो गिर गई।
शिकायत में बताया गया है कि उसके इस मकान से पटौदी चौक गुडग़ांव के रहने वाले तथा फिलहाल नारनौल के धोबी जोहड़ पर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले एक युवक ने अंदर घुसकर लोहे का अनेक सामान चुरा लिया। चोरी करते वक्त की वीडियो उनके पड़ोसी जय सिंह ने मोबाइल से बना ली। इसके बाद उसने चोर को आवाज लगाई तो चोर मौके से भाग खड़ा हुआ।
शिकायत में बताया गया है कि इससे पहले भी उनके घर में पंखे, नलके की फिटिंग बर्तन और अन्य सामान की चोरी हो चुकी है। उसे अंदेशा है कि इसी चोर ने उनके बंद मकान से उक्त सामान की चोरी की है। इसके बाद उसने मोबाइल की बनी हुई वीडियो पुलिस को भी दे दी है। पुलिस को शिकायत देने के बाद पीडि़त ने चोरी किया हुआ सामान बरामद करने की मांग भी की है।
थाना शहर नारनौल की पुलिस टीम ने
आरोपी विकी वासी पटौदी चौक गुरुग्राम को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में
पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का सामान बरामद किया है। आरोपी को न्यायालय
में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।