नारनौल, 08 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
मतदाता बनें और आकर्षक ईनाम पाएं योजना शुरू हो चुकी है। 2 जनवरी 2004 से 1 जनवरी 2006 के दौरान जिन युवाओं का जन्म हुआ था वे जल्द से जल्द मतदाता के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और मतदाता बनने के त्यौहार में शामिल हों।
यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि इस योजना के तहत आगामी 5 जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची में से ड्रा निकाला जाएगा। इस ड्रा में चयनित युवा मतदाताओं को आकर्षक इनाम दिए जाएंगे। इनमें इनाम के तौर पर 100 पेन ड्राइव, तीन लैपटॉप तथा दो स्मार्टफोन शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा के निर्देश अनुसार जिला में नए मतदाता बनाने का अभियान लगातार जारी है। कोई भी पात्र नागरिक फॉर्म 6 भरकर मतदाता बन सकता है। नागरिकों की सुविधा के लिए चुनाव आयोग ने विभिन्न प्लेटफार्म उपलब्ध करवाए हैं जिनके माध्यम से वे अपना फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए अपने मोबाइल पर मतदाता वोटर हेल्पलाइन ऐप भी डाउनलोड कर सकता है। वहीं वोटर पोर्टल डॉट ईसीआई डाट जीओवी डॉट इन पर जाकर लॉगिन कर सकता है। इसी प्रकार वोटर हेल्पलाइन 1950 पर भी डायल कर सकता है। इसके अलावा अपने संबंधित वोटर फैसिलिटेशन सेंटर अथवा बीएलओ से संपर्क करके मतदाता बनने के लिए फॉर्म आवेदन कर सकता है। बीएलओ के पास मतदाता सूची से संबंधित सभी प्रकार के फॉर्म मौजूद हैं।
उन्होंने बताया कि मतदाता बनें और आकर्षक ईनाम पाएं योजना 1 अक्टूबर से 9 दिसंबर के बीच रहेगी। ऐसे में पात्र युवा मतदाता बनने के लिए जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करवाएं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन नए मतदाताओं को पंजीकृत करने के लिए लगातार विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अभियान चला रहा है। वहीं नागरिकों को जागरूक करने के लिए भी विभिन्न माध्यमों का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि पात्र युवा जल्द से जल्द मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन करें।