नारनौल, 12 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
नांगल चौधरी थाना अंतर्गत आने वाले गांव ढाणी बठोठा के एक मकान से 55 हजार रुपए कैश तथा अन्य सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। इस बारे में पीडि़त ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में गांव ढाणी बठोठा के सतीश कुमार ने बताया कि गत दिवस उसका पूरा परिवार खेत में काम करने के लिए चला गया था। वह तथा उसका भाई दोनों ड्यूटी पर चले गए थे। उसकी माँ जब खेत से आई तो उसने देखा कि घर के मुख्य द्वार का गेट खुला हुआ था। जैसे ही वह अंदर गई तो उसको सारे दरवाजे भी खुले मिले। उन्होंने घर के अंदर देखा तो पाया कि घर के अंदर बनी एक अलमारी भी खुली हुई थी। जिसका सारा सामान भी बिखरा हुआ था। इस अलमारी में लगभग 55 हजार रुपए रखे हुए थे, जो गायब मिले।
इसके अलावा घर के अन्य कमरों में देखा तो ग्वार के कट्टों में से चार ग्वार के कट्टे जिसमें करीब ढाई से तीन क्विंटल ग्वार था वह भी गायब मिला। इस पर उसकी माता बाहर आई तब गली में दो लडक़े मोटरसाइकिल पर कट्टे ले जाते हुए दिखाई दिए, जो उनको देखकर भाग गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।