कस्बा नांगल चौधरी में बाजरे की खरीद नहीं होने से नाराज किसानों ने आज नांगल चौधरी जयपुर रोड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर तथा बाजरे की खरीद शुरू करवाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। इसके बाद बाजरे की खरीद शुरू हुई तथा किसानों ने अपना जाम हटा दिया।
जिला की विभिन्न मंडियों में बाजरे की खरीद हो रही है। इसी के तहत नांगल चौधरी की अनाज मंडी में भी बाजरे की खरीद जारी है। सोमवार को सैकड़ो किसान अपनी बाजरे की फसल बेचने के लिए मंडी में आ गए थे। लेकिन मंडी में सुबह 11:00 बजे तक बाजरे की खरीद शुरू नहीं हो पाई थी। खरीद शुरू नहीं होने से नाराज किसानों ने करीब 11.00 बजे नांगल चौधरी जयपुर मार्ग को जाम कर दिया। जाम के कारण इस अतिव्यस्त रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इससे इस मार्ग पर आने जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना मिलने के पर मौके पर नांगल चौधरी पुलिस पहुंची। पुलिस कर्मियों ने जाम लगा रहे किसानों को समझाया तथा उन्हें बाजरा खरीद शुरू करवाने का आश्वासन दिया। थोड़ी ही देर बाद मंडी में बाजरे की खरीद शुरू हुई और किसानों को गेट पास मिलने लगे। बाजरे की खरीद शुरू होने व गेट पास मिलने पर किसानों ने करीब 15 से 20 मिनट बाद ही जाम हटा दिया।