• Breaking News

    सीएम फ्लाइंग ने नारनौल रेवाड़ी रूट पर अवैध रूप से चल रही दो बसों को पकड़ा

    नारनौल, 26 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    सीएम फ्लाइंग ने रेवाड़ी रोड पर छापेमारी करते हुए अवैध रूप से नारनौल रेवाड़ी रूट पर चल रही दो बसों को पकड़ा है। इन दोनों बसों पर 21 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। सीएम फ्लाइंग की इस कार्रवाई से अवैध रूप से चल रही बस संचालकों में हडक़ंप मच गया।
    सीएम फ्लाइंग को सूचना मिल रही थी कि नारनौल से रेवाड़ी रूट पर कई बसें अवैध रूप से चल रही हैं। इससे राजस्व को काफी नुकसान हो रहा है। इन बसों का रूट रेवाड़ी से अटेली तक का ही है, जबकि ये बस नारनौल से सवारियां लेकर चलती हैं तथा रेवाड़ी से नारनौल तक सवारियां लेकर आती हैं। इसी सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने आज रेवाड़ी रोड पर गंदे नाले के पास दो बसों को पकड़ा। इस छापामारी के दौरान सीएम फ्लाइंग में इंस्पेक्टर सत्येंद्र, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सचिन तथा हेड कांस्टेबल अजय कुमार के अलावा आरटीए विभाग से असिस्टेंट सेक्रेटरी प्रदीप कुमार मौजूद रहे। 
    चेकिंग के दौरान एक बस रेवाड़ी से नारनौल की ओर आती हुई पकड़ी, जबकि दूसरी बस नारनौल से सवारियां भरकर रेवाड़ी की ओर जा रही थी। फ्लाइंग ने एक बस पर 11 हजार तथा दूसरी बस पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs