• Breaking News

    अमरपुर जोरासी के सरपंच को मिली धमकी, एसपी से मिलेगी सरपंच यूनियन


    नारनौल, 15 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर चर्चा में आए नारनौल के साथ लगते गांव अमरपुर जोरासी के सरपंच हरीराम उर्फ कल्लू को मोबाइल फोन पर धमकी मिली है। जिसकी शिकायत करने पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
    अमरपुर जोरासी के सरपंच हरीराम शर्मा ने बताया कि उन्होंने गांव की पंचायती भूमि की पैमाईश करवाई थी, जिसमें काफी जमीन पर लोगों का अवैध कब्जा पाया गया और ग्राम  पंचायत की लगभग 1333 वर्ग गज जमीन पर मैरिज पैलेस व श्री श्याम मनोहर वाटिका बने हुए थे, जिसका गत 10 अक्टूबर को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व प्रशासन की सहायता से अवैध कब्जा हटाकर पंचायती कब्जा कार्रवाई की गई थी। उन्होंने बताया कि अब पांच रोज बाद उसके मोबाइल नंबर पर एक वाईस कॉल +525525606065 नंबरों से 15-20 बार आई। पहले कई बार फोन नहीं उठाने उपरांत जब फोन उठाया तो कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उसका वाटिका का विवाद गांव में चला हुआ है। तुम्हारे एक लडक़े का नाम सचिन है और गाड़ी नंबर फलां है तथा अब वह दो दिन के अंदर-अंदर पूरे परिवार को खत्म कर देगा।
    सरपंच ने थाना प्रभारी को शिकायत में आरोप लगाया है कि यह कॉल उसके पास श्री श्याम मनोहर वाटिका के बिजेंद्र, यशपाल, मनोहरलाल, उदमीराम, सुधीर, नरेंद्र सैनी आदि ने गैंग (बदमाशों) से करवाई है। अगर उसे व उसके परिवार के साथ कोई हादसा होता है या जनहानि होती है तो उपरोक्त शिकायत पत्र में दर्शाए गए नाम के लोग जिम्मेवार होंगे। उन्होंने थानाधिकारी से उक्त नंबर की खोजबीन करने, उसे पुलिस सुरक्षा देने तथा उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
    एसपी से मिलेगी सरपंच यूनियन:
    सरपंच हरिराम उर्फ कल्लू ने बताया कि वे सरपंच यूनियन जिला महेंद्रगढ़ के उप प्रधान हैं। उन्होंने यह सूचना अपनी सरपंच यूनियन को भी दे दी है। सोमवार को सुबह 11 बजे पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जाएगी।

    Local News

    State News

    Education and Jobs