नारनौल, 07 अक्टूबर (पंजाब केसरी)
नारनौल-धौलेड़ा सडक़ मार्ग का चौड़ीकरण किया जाना है, जिसके चलते बिजली के कई पोल इसके बीच में जाएंगे। इसलिए 8 अक्टूबर रविवार को धौलेड़ा पॉवर हाउस एवं आसपास के बिजली के खंभों को सडक़ से हटाया जाएगा। इसके चलते 33 केवी पॉवर हाउस धौलेड़ा में प्रात: 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
यह जानकारी देते हुए बिजली निगम के जेई दलीप सिंह ने बताया कि पॉवर कट के दौरान सडक़ में आने वाले खंभों को हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। इस कारण क्रेशर जोन एरिया समेत धौलेड़ा 33 केवी पॉवर हाउस से जुड़े गांवों की बिजली आपूर्ति भी बंद रहेगी।
इसी कड़ी में रविवार को नारनौल शहर में नई अनाज, सब्जी एवं पशुचारा मंडी से पॉलिटेक्निक तक के एरिया की बिजली बंद रहेगी। इस क्षेत्र में भी रविवार को प्रात: 9 बजे से दोपहर दो बजे तक पॉवर कट लगेगा। जेई दलीप सिंह ने बताया कि लाइनों के मरम्मत कार्य के चलते इस एरिया में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से इस कार्य में बिजली निगम का सहयोग करने की अपील की है।