• Breaking News

    मजबूत जन प्रतिनिधि ही करवा सकते हैं विकास : राव सुखबिन्द्र

    नारनौल, 04 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    लोकतंत्र में जनता को अपने प्रतिनिधि चुनने का हक है, जैसा प्रतिनिधि हम चुनते हैं, क्षेत्र का वैसा ही विकास होता है| इसलिए यह जरुरी है कि हम योग्य और ईमानदार लोगों को अपना प्रतिनिधि चुनें ताकि वे अपने क्षेत्र की जनता की आवाज़ उठा सकें और विकास की योजनायें बनाकर उनको मंजूर करवा सकें| जिस क्षेत्र के जन प्रतिनिधि मजबूत होते हैं, वहाँ विकास अधिक होता है|

    उक्त विचार बिजली वितरण निगम के पूर्व अधीक्षण अभियंता राव सुखबिन्द्र सिंह ने नारनौल विधानसभा क्षेत्र के गाँव रामपुरा में अपने जन-सम्पर्क अभियान के तहत लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये| उन्होंने कहा कि एक बार गलत आदमी चुन लिया जाता है तो इलाका पांच साल पिछड़ जाता है, इसलिए काबिल लोग ही चुनने चाहियें| उन्होंने ग्रामीणों से गाँव की समस्याओं और विकास कार्यों की जानकारी भी ली|

    इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे| जिनमें राजपाल यादव, विजेंद्र सिंह, हजारी लाल, धर्मपाल, हनुमान सिंह पञ्च, विजय पाल, मामन सिंह, बलवंत यादव, भूप सिंह और वेदप्रकाश आदि शामिल थे|

    Local News

    State News

    Education and Jobs