अप्रैल माह में अटेली क्षेत्र से हार्डवेयर के समान सहित बुलेरो कैम्पर गाड़ी चोरी करने के मामले में स्पेशल स्टाफ कनीना की पुलिस टीम ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान मनुराज वासी कुटानी थाना मांढण अलवर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित को कल देर शाम पनियाला मोड़ से गिरफ्तार किया है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुलेरो कैम्पर गाड़ी को बरामद कर लिया है। आरोपित को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिओम वासी अटेली मण्डी ने थाना अटेली में बुलेरो कैम्पर गाड़ी के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि उसके पास एक बुलेरो कैम्पर गाड़ी है और गाडी में हार्डवेयर के सामान को सप्लाई करता है। शिकायतकर्ता ने दिनांक 01 अप्रैल 2023 की शाम को अपनी उक्त गाडी में हार्डवेयर का सामान लोड करके गाडी को अपने घर (दुकान) के सामने खडी किया था और सुबह सप्लाई करना था। लेकिन समय करीब 4 बजे सुबह उठकर देखा तो गाड़ी वहां पर नहीं मिली, जिसमें हार्डवेयर का सामान था। शिकायतकर्ता ने उपरोक्त गाडी व हार्डवेयर के सामान की अज्ञात के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बुलेरो कैम्पर गाड़ी को बरामद कर लिया है।