• Breaking News

    कल से प्रतिदिन चलेगी जैसलमेर से दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस

    नारनौल, 05 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    नारनौल के लोगों के लिए अच्छी खबर है कि दिल्ली के लिए प्रतिदिन चलने वाली एक ट्रेन मिल गई है। यह ट्रेन जैसलमेर से दिल्ली तक प्रतिदिन चलेगी। इसका शुभारंभ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। वहीं यह ट्रेन रेगुलर 6 अक्टूबर से हो जाएगी।
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जैसलमेर से दिल्ली के मध्य नई रेल सेवा ‘‘रूणिचा एक्सप्रेस’’ को जैसलमेर से हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार आज गाडी संख्या 04088, जैसलमेर-दिल्ली उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा जैसलमेर से 11.10 बजे रवाना होकर देर रात्रि 02.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन 6 अक्टूबर से नियमित रूप से चलने लगेगी।
    गाड़ी संख्या 14087 दिल्ली-जैसलमेर रूणिचा 6 अक्तूबर से दिल्ली से प्रतिदिन 08.55 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14088, जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा प्रतिदिन एक्सप्रेस 7 अक्तूबर से जैसलमेर से प्रतिदिन 19.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
    इन स्टेशनों पर होगा ठहराव:
    यह रेलसेवा मार्ग मेें दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कांवट, श्रीमाधोपुर, रींगस, रेनवाल, फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेडता रोड, राई का बाग, जोधपुर, मारवाड़ लोहावट, फलौदी, रामदेवरा व आशापुरा गोमट स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
    नारनौल में ये रहेगा समय सीमा:
    इस बारे में स्टेशन मास्टर सुरेश कुमार ने बताया कि यह ट्रेन जैसलमेर से चलकर दिल्ली की ओर नारनौल सुबह 7:25 पर पहुंचेगी तथा 7:27 पर यह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी। इसी प्रकार यह दिल्ली से चलकर जैसलमेर की ओर जाते समय नारनौल सुबह 11:30 पर पहुंचेगी तथा 11:32 पर जैसलमेर के लिए रवाना हो जाएगी।
    जैसलमेर के लिए नारनौल के लोगों को मिलेगी पहली ट्रेन:
    नारनौल वासियों के लिए जैसलमेर के लिए पहली बार कोई सीधी ट्रेन मिल रही है। राजस्थान का जैसलमेर टूरिज्म के लिए प्रसिद्ध है तथा अनेक लोग हर साल नारनौल से जैसलमेर जाते हैं। अब यहां पर जाने वाले लोगों के लिए सीधे ट्रेन मिलने से काफी लाभ होगा।

    Local News

    State News

    Education and Jobs