नारनौल, 16 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव आसरावास में झाडिय़ां में एक नवजात बच्ची मिली है। बच्ची को पहले नांगल चौधरी के अस्पताल में लाया गया। इसके बाद उसको नारनौल के नागरिक अस्पताल स्थित नर्सरी में पहुंचाया गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद नांगल चौधरी के नायब तहसीलदार भी अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों के अनुसार बच्ची का जन्म 1 दिन पूर्व ही हुआ था तथा उसको आज सुबह ही झाडिय़ों में फेंका गया था।
नांगल चौधरी में आज फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। गांव आसरावास में अज्ञात ने दो दिन की बच्ची को झाडिय़ों में फेंक दिया। झाडिय़ों में पड़े रहने के कारण बच्ची को चोट भी लगी। क्षेत्र में यह खबर आग की तरह फैल गई।
आसरावास गांव के पावर हाउस के पास झाडिय़ों में एक कपड़ा लटका हुआ था। उसमें से किसी बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। सरपंच ने तुरंत सूचना पुलिस व एम्बुलेंस को दी। झाडिय़ों से निकाल कर बच्ची को हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम बच्ची के इलाज में जुटी हुई है।
बच्ची की हालात फिलहाल खराब बताई जा रही है, लेकिन डॉक्टरों की टीम का कहना है कि वो बच्ची को बचा लेंगे। नवजात के पेट पर लगी क्लिप से साफ पता चल रहा है कि जन्म किसी हॉस्पिटल में हुआ है और 24 से 36 घंटे में जन्मी हुई है।
इस बारे में एसएचओ भूपेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्यवाही शुरू कर दी। मौके पर सामाजिक संगठनों के लोग भी पहुंचने लगे ओर बच्ची को गोद लेने के ऑफर भी आने लगे हैं। वही जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने बच्ची का हाल चाल जानने के बाद पुलिस को आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही के आदेश दिए।