नारनौल, 21 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
शादीसुदा महिलाओं का गायब होने का सिलसिला धीरे-धीरे बढ़ रहा है| अटेली क्षेत्र के गांव नावदी के एक व्यक्ति ने पुलिस को पत्नी के गुम होने की शिकायत दर्ज करवाई है
नावदी निवासी एक युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है उसकी शादी 2021 में नावा में हुई थी। उसकी पत्नी कल सांय 6 बजे अपने कपड़े, सोने की कंठी, मंगलसूत्र, दो सोने की अंगूठी, चांदी के 9 जोड़ी पाजेब, दो अंगूठी चांदी की और 10 हजार रुपये नगद लेकर चली गई। उसके पिता के पास फोन किया तो वह वहां भी नहीं पहुंची। युवक ने पत्नी को तलाश करने की मांग की है|