मंडी अटेली क्षेत्र में गाड़ी मालिक के बेटे के मर्डर के मामले में थाना अटेली की पुलिस टीम ने वारदात को अंजाम देने में शामिल दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान संजीत वासी भौड़ी और मनीष वासी सोहडी सतनाली के रूप में हुई है। आरोपितों को न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पता लगाया कि मुख्य आरोपित मास्टर माइंड संजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर साजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए संजीत ने अपना व मृतक अमित का फोन भी वहीं डाल दिया जहां से फ्रूट लाते हैं। इस मामले में पुलिस द्वारा 3 अक्टूबर को दो आरोपितों सोमबीर वासी भौड़ी और संदीप वासी ढाणा पचेरी को गिरफ्तार किया गया था। जिन्हें न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है। मुख्य आरोपी संजीत के पकदे जाने के बाद इस वारदात का पूरा जल्द खुलासा हो जाएगा। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए पता लगाया कि शिकायतकर्ता ने एक पिकअप गाड़ी आरोपित संजीत से खरीदी थी जिस पर आरोपी संजीत ही ड्राइवर था और एक बुलेरो कैम्पर गाड़ी आरोपी संजीत के माध्यम से किराए पर चलती थी। आरोपी संजीत ने दोनों गाडिय़ों को किसी ओर को बेच दिया था। शिकायतकर्ता के बेटे मृतक अमित को इस बात का शक हो गया था। इस बात का पता आरोपियों को लग गया और आरोपितों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पता लगाया कि आरोपियों ने साजिश रचकर 28 सितंबर को सतनाली के गांव नावा के पास वारदात को अंजाम दिया था।