सरसों चोरी करने के मामले में स्पेशल स्टाफ कनीना और थाना अटेली की पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान मुकेश वासी कौथल खुर्द के रूप में हुई है, पुलिस ने आरोपी को गांव कौथल खुर्द क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपित को आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों अविनाश उर्फ टिंकू वासी कौथल खुर्द और दीपक वासी भौड़ी को पहले गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेंद्र वासी गुजरवास ने थाना अटेली में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह खेती–बाड़ी का काम करता है, घर के पास बने एक कमरे में सरसों रखी हुई थी जो रात के समय में अज्ञात व्यक्ति पिकअप गाड़ी से सरसों चोरी कर ले गए। शिकायतकर्ता ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोरी करने वाले एक ओर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।